अजीब नाम वालों के लिए रखा फ्री पिज्जा कॉन्टेस्ट, माई नेम इज 003 बना विनर

युक्टान प्रांत के मेरिदा शहर में पिछले दिनों पॉपुलर पिज्जा चेन केसेरा पिज्जा ने एक कॉन्टेस्ट रखा। इसमें अनूठे नाम वालों को शामिल किया जाना था। विजेता को फ्री पिज्जा खाने को मिलना था। कॉन्टेस्ट शुरू हुआ तो वेर्सिंगेटरोज, नीविया और बाहजिबादी नाम फाइनल लिस्ट तक पहुंच गए। सबको लगा, इनमें से कोई एक ही विनर बनेगा। तभी वहां एक लड़का आया, उसने अपना नाम सेरो सेरो ट्रेस बताया। स्पेनिश भाषा के इस शब्द का अर्थ जीरो जीरो थ्री होता है। अब इस नाम के सामने नीविया, बाहजिबादी और वेर्सिंगेटरोज की जीत की संभावनाएं टल गईं और विनर बने 003 को दो पिज्जा तोहफे में मिल गए।


मेक्सिकन मां-बाप के लिए अपने बच्चों के अनूठे नाम रखना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन 003 रखना बिल्कुल अलग है। पहली बार सुनने पर ऐसा लगता है जैसे जेम्स बॉन्ड के किसी फैन ने अपने बच्चे का नामकरण किया हो। कॉन्टेस्ट के एक आयोजक ने बताया, पहले तो हम सभी को लगा कि वह लड़का मजाक कर रहा है या हो सकता है कि उसने बड़े होकर कानूनी रूप से नाम बदला हो लेकिन उसने बताया कि यह नामकरण उसके मां-बाप ने ही किया था। दरअसल, वह अपने मां-बाप की तीसरी संतान है। इसलिए जब पैदा हुआ तो उन्होंने उसका नाम 003 ही रख दिया। सर्टिफिकेट में भी यही नाम है।


बचपन में बैंबिनो कहकर ही बुलाते थे पैरेंट्स 
003 ने बताया, मैं अमेरिका में पला-बढ़ा था और इसलिए अपना पूरा नाम वहां तो मुझे कभी पता नहीं चल पाया। घरवाले प्यार से बैंबिनो बुलाते थे लेकिन मेक्सिको वापस आने के बाद मेरे पैरेंट्स ने मुझे मेरा बर्थ सर्टिफिकेट दिखाकर मेरा पूरा नाम बताया। सर्टिफिकेट पर जब मैंने 003 लिखा देख उनसे इसका मतलब पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मेरा नाम है। मुझे भी इस बारे में 15 की उम्र में पता चला।


सेलिब्रिटी की तरह ही महसूस करता हूं
मेरे पैरेंट्स तो मेरे नाम के साथ ट्रेस मिलर सेंटोस चेबल जोड़ना ही नहीं चाहते थे लेकिन बर्थ सर्टिफिकेट में सिर्फ अंकों वाले नाम रजिस्टर नहीं होने थे, इसलिए मुझे इतना लंबा नाम दिया। इस कारण स्कूल में अक्सर बच्चे मुझे चिढ़ाते थे। हालांकि धीरे-धीरे मैंने यह मान लिया कि मेरा नाम 003 है और यही मेरी पहचान भी। अब तो मैं इसका मजा लेता हूं, खासतौर पर तब जब अनूठे नाम के चलते लोग मुझसे मिलना चाहते है। ऐसा होने पर मैं किसी सेलिब्रिटी की तरह ही महसूस करता हूं। 


Popular posts
शराब दुकान के आवंटन का मामला: 16 सीसीए नोटिस का जवाब आने से पहले कुछ नहीं कर सकते: धारीवाल; स्पीकर की सख्ती के बाद आबकारी इंस्पेक्टर सस्पेंड
Image
थ्री फेज बिजली सिस्टम के ‘जुगाड़’ से ट्यूबवेल चलाने के चक्कर में जान गंवा रहे हैं किसान, 25 से ज्यादा मौत
Image
पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन अकेले मेरे कहने से नहीं होता: मुख्यमंत्री गहलोत
Image
विदेश मंत्रालय ने 2 साल बाद रिटायर्ड कर्नल के लापता होने का मामला उठाया, भारत पर शक जताया
सात साल से पुलिस थाने के मालखाने में बिराजे भगवान को मिला न्याय, अपने निज मंदिर में स्थापित होंगी मूर्तियां
Image