उमा भारती ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के गठन को गर्व का दिन बताया; बोलीं- '2024 में लोकसभा का चुनाव लडूंगी'

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने राम मंदिर ट्रस्ट के निर्माण पर कहा कि ये बेहद गर्व और खुशी का दिन है। हम भव्य राम मंदिर को बनते देखना चाहते हैं। अब मुझसे और आडवाणी जी से जुड़े 2 ट्रायल के लिए हम तैयार हैं। हम जो कर सकते हैं, करेंगे। मैंने शुरू से ही यह कहा है कि हम इसके लिए फांसी पर चढ़ने को भी तैयार हैं। 


उमा भारती बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि 2024 का चुनाव वह जरूर लड़ेंगी। उमा भले ही साल 2019 चुनाव में नहीं उतरी थी, लेकिन अब साल 2024 के चुनाव जरूर लडेंगीं। उमा भारती ने कहा "मैंने 2019 का चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया था। ये नहीं कहा था कि अब चुनाव नहीं लड़ूंगी। मैंने इस बीच गंगा की सफाई और राम मंदिर के लिए काम करने का फैसला लिया है और मैंने मन बना लिया है कि मैं अगला चुनाव लड़ूंगी।"


मुस्लिम समुदाय को जमीन देने से बढ़ेगा सद्भाव 
भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम समाज ने अपना जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं का सकता। अयोध्या में मस्जिद के लिए ज़मीन देने से सद्भाव बढ़ेगा। मोदी जी ने जो मस्जिद को जगह देने का ऐलान किया है, उससे सद्भाव का निर्माण होगा। राम मंदिर से अब रामराज्य की और जाना होगा।


लोकसभा में बजट सत्र 2020 के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्थित श्री रामजन्म स्थल से जुड़े न्यास के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने बताया कि ट्रस्ट का नाम श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र होगा।


दिल्ली चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं : उमा भारती  
उमा भारती ने कहा कि दिल्ली चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ लिया है। अब लगता है वो चुनाव जीतने के लिए गाय का गोबर सिर पर लपेट कर ही सामने आएंगे।


Image result for uma bharti


Popular posts
शराब दुकान के आवंटन का मामला: 16 सीसीए नोटिस का जवाब आने से पहले कुछ नहीं कर सकते: धारीवाल; स्पीकर की सख्ती के बाद आबकारी इंस्पेक्टर सस्पेंड
Image
पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन अकेले मेरे कहने से नहीं होता: मुख्यमंत्री गहलोत
Image
थ्री फेज बिजली सिस्टम के ‘जुगाड़’ से ट्यूबवेल चलाने के चक्कर में जान गंवा रहे हैं किसान, 25 से ज्यादा मौत
Image
विदेश मंत्रालय ने 2 साल बाद रिटायर्ड कर्नल के लापता होने का मामला उठाया, भारत पर शक जताया